R/28
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 रामेश्वर पुल का काम कितने दिनों मे पूरा हुआ ?
उत्तर - रामेश्वरम पुल का कार्य 46 दिनों में पूरा हुआ।
प्रश्न 2 दिल्ली के लिए श्रीधरन ने क्या योगदान दिया ।
उत्तर - दिल्ली के लिए श्रीधरण का योगदान बिना किसी को परेशान किए मेट्रो ट्रेन का ट्रैक बनवाना था।
प्रश्न 3 पहली मेट्रो सेवा के लिए किस शहर को चुना गया ?
उत्तर -पहली मेट्रो ट्रेन के लिए कोलकाता शहर को चुना गया। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 रामेश्वरम के पुल के निर्माण में श्रीधरन ने मिसाल कैसे कायम की ?
उत्तर - रामेश्वरम पुल के निर्माण में केंद्र सरकार ने 6 महीने का समय दिया रेलवे ने यह काम श्रीधरण को 3 महीने में करने के लिए कहा किंतु काम के धुनी श्रीधरन ने पुल का निर्माण 46 दिनों में ही पूरा करके एक मिसाल कायम की।
प्रश्न 2 कोंकण रेल परियोजना असंभव क्यों लग रही थी?
उत्तर - कोंकण रेल लाइन 760 किलोमीटर लंबी थी और इस पर 150 पुलों तथा 93 सुरंगों का निर्माण होना था इसलिए यह निर्माण योजना असंभव लग रही थी।
प्रश्न 3 दिल्ली मेट्रो निर्माण में श्रीधरन ने किस शैली में काम किया ?
उत्तर. दिल्ली मेट्रो के निर्माण में कहीं जमीन से सैकड़ों फुट नीचे तो कहीं जमीन से दर्जनों फुट ऊपर निर्माण कार्य चलता रहा पर मजाल जो कहीं भी यातायात या आवाजाही में खलल पड़ी हो ।सुरंग से निकली मिट्टी रातों-रात कहां चली गई किसी को मालूम न चला। यह श्रीधरन की कार्यशैली थी।
प्रश्न 4 श्रीधरन की कार्यशैली पर प्रकाश डालिए।
उत्तर - श्रीधरन को काम की धुन रहती थी। किसी भी निर्माण कार्य को वह चुनौती के रूप में लेते थे और उसके प्रत्येक पहलू पर विचार करके तथा आवश्यक समाधान करके तभी आगे काम करते थे । उन्हें दो चीजों का विशेष ध्यान रहता एक कार्य समय सीमा से पहले ही समाप्त हो जाए तथा दूसरा कार्य से आम जनता को कोई परेशानी न हो।
प्रश्न 5 केरल में श्रीधरन की क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए क्या किया?
उत्तर -केरल सरकार ने उनके निवास पर ही एक दफ्तर बनाकर कोच्ची मेट्रो रेल परियोजना का काम सौंपने में जरा भी देर नहीं लगाई ।अब वह वहीं रह कर अपनी सासू मां की सेवा सुश्रूषा के साथ कोच्ची रेल परियोजना को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं।
R/23
पाठ का नाम - मन के साहसी
लघु उतरीय प्रश्न
प्रश्न 1 जॉनसन को छोटी उम्र में किन दो कटु सच्चाइयो से अवगत होना पड़ा ?
उत्तर - जॉनसन को छोटी उम्र में दो कटु सच्चाईयो दृष्टिहीनता एवं पितृहीन्ता से अवगत होना पड़ा ।
प्रश्न 2 जॉनसन के लिए संगीत किसके समान है ?
उत्तर - जॉनसन के लिए संगीत ईश्वर की आराधना के समान था।
प्रश्न 3 जॉनसन का लक्ष्य किसकी तरह स्पष्ट है ?
उत्तर - जॉनसन का लक्ष्यअर्जुन के समान स्पष्ट है।
ख. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.जॉनसन की माँ को नौकरी क्यों करनी पड़ी?
उत्तर - जॉनसन की माँ को उसके पिता की मृत्यु के कारण आजीविका के लिए नौकरी करनी पड़ी।
प्रश्न 2 जॉनसन की प्रतिभा को पहचानने तथा निखारने में किन लोगों का हाथ है?
उत्तर-जॉनसन की प्रतिभा को पहचानने तथा निखारने में उसकी माँ अतिरिक्त मणिपुर के स्थानीय बांसुरी वादक ब्रज कुमार जी मणिपुर के तबला प्रशिक्षक रेण्डालफ मोइरन्थम का हाथ है।
प्रश्न 3 जॉनसन अंधेरों से घबराया नहीं बल्कि उसने आवाजों की दुनिया से दोस्ती कर ली। कैसे ?
उत्तर- जॉनसन को दृष्टि न होने के कारण चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है किंतु इन अंधेरों से वह घबराया नहीं और अपनी प्रतिभा को संवारने के लिए उसने संगीत की आवाजों की दुनिया से मित्रता कर ली अर्थात संगीत शिक्षा लेना शुरू कर दिया।
4.आशय स्पष्ट कीजिए-
क. प्रकृति की हर ध्वनि उसे एक राग सी लगती सुर और ताल से भरी संगीतमय प्रतीत होती।
उत्तर - लेखक बताते हैं कि जॉनसन प्रकृति की प्रत्येक ध्वनि के प्रति संवेदनशील है वह प्रकृति की प्रत्येक ध्वनि में शोर खोजता रहता है।
ख. जॉनसन अपने गुरु को भगवान मानता है जिन्होंने उसके जीवन में संगीत भर दिया ।
उत्तर-लेखक बताते हैं कि जॉनसन अपने गुरु को भगवान का दर्जा देता है क्योंकि उनके प्रयासों से ही व संगीत से परिचित हो सका।
ग. दृष्टिहीन होते हुए भी उसकी दृष्टि सुस्पष्ट है उसका लक्ष्य अर्जुन की तरह लक्ष्य केंद्रित है।
उत्तर- लेखक बताते हैं कि भले ही जॉनसन को दुनिया दिखाई न देती हो पर वह चीजों को परखने में पारंगत है उसका निशाना अर्जुन की तरह से सटीक है।
R/22
पाठ का नाम तंत्र मंत्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 कुमार कैसा आदमी था?
उत्तर - कुमार अच्छा आदमी था वह सदैव दूसरों की भलाई के लिए कार्य करता था।
प्रश्न 2 कुमार ने गाँव मे क्या किया ?
उत्तर - कुमार ने गाँव में जहां ऊंची नीची भूमि थी उसे समतल कर दिया सभी लोग वहां बैठकर एक दूसरे के भले के लिए चर्चा करने लगे।
प्रश्न 3 मुखिया राजा से क्या बोला?
उत्तर - मुखिया ने राजा से कहा महाराज गाँव के सभी लोग चोर हो गए हैं उनका उपद्रव बढ़ गया है ।कुछ उपाय कीजिए नहीं तो जीना मुश्किल हो जाएगा।
प्रश्न 4 इस पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर - इस पाठ से हमें परोपकार करने एकत्र रहने तथा समय पड़ने पर एक दूसरे की सहायता करने की शिक्षा मिलती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 कुमार कौन था ? उसका स्वभाव कैसा था ?
उत्तर - कुमार एक अच्छा आदमी था ।वह कभी जीव हत्या नहीं करता था ,दूसरे की चीज न लेता था, झूठ न बोलता था कोई नशा न करता था और दूसरों की स्त्री को माँ के समान समझता था।
प्रश्न 2 कुमार के किन गुणों के कारण गाँव के लोग सब बातों में अच्छे हो गए?
उत्तर - कुमार के प्रकृति से प्रेम करने ,प्राणी मात्र को किसी प्रकार का कष्ट न पहुंचाने दूसरों के दुख दर्द को समझ कर उनका निवारण करने आदि के कारण गाँव के सभी लोग सब बातों में अच्छे हो गए।
प्रश्न 3 मुखिया राजा के पास क्यों गया ? राजा ने मुखिया द्वारा की गई शिकायत पर क्या प्रतिक्रिया की ?
उत्तर - मुखिया सभी गाँव वालो के सब बातों में अच्छे हो जाने पर उसकी आए ना होने के कारण राजा के पास गया राजा ने मुखिया की बात सुनकर अपने सैनिकों को आदेश दिया कि उन चोरों ( गाँव वालो )को बंधक बना कर लाओ तथा तुरंत उनको हाथी के पैरों से कुचल कर मार दिया जाए ।
प्रश्न 4 कुमार ने राजा द्वारा तंत्र मंत्र की बात पूछे जाने पर क्या कहा?
उत्तर - कुमार ने राजा द्वारा तंत्र मंत्र की बात पूछे जाने पर कहा महाराज हम लोग तंत्र-मंत्र नहीं जानते हैं । हम तीसोआदमी जीव हिंसा नहीं करते ,दूसरों की चीज नहीं लेते, ऊंची नीची जमीन समान कर देते हैं ,शराब नहीं पीते ।हम लोगों के लिए तालाब खोद देते हैं, सबको अपना मित्र समझते हैं ।महाराज अगर हम कोई तंत्र मंत्र जानते हैं तो वह यही है।
प्रश्न 5 निम्नलिखित कथनों /वाक्यों की व्याख्या कीजिए
(क )गाँव में कोई ऐसा स्थान ना था जहां सब एकत्र हो सके।
उत्तर - पहले गाँव की जमीन ऊंची नीची तथा उबड़ खाबड़ थी ।वहां ऐसी कोई भी समतल भूमि न थी । जहां सब लोग एकत्र होकर सुख दुख की बात कर सके।
(ख) इस तरह वे वहां आवश्यकतानुसार आती और आमोद प्रमोद करते हैं।
उत्तर - गाँव मे एक जगह कुमार ने ऊंची नीची भूमि को समतल कर दिया और वहां गांव के सभी लोग आते और आमोद प्रमोद करते।
(ग) जरूरत होने पर पुल बांध देते, तालाब खोद देते जिससे जो हो सकता था करते थे।
उत्तर - अब कुमार के प्रयत्न से सभी लोग अच्छे हो गए। अब वे जरूरत होने पर पुल बांध देते। पानी के लिए तालाब खोद देते ।इसी प्रकार जिससे जो भी अच्छा बन पाता वह वही कर देता था।
R/18
पाठ का नाम -ईमानदारी
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1रिक्की बहुत सुबह क्यों जागा था?
उत्तर- क्योंकि उसे स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लेना था।
प्रश्न 2 रिकी स्वतंत्रता दिवस समारोह में जाने की अपेक्षा दादी के पास क्यों गया?
उत्तर - क्योंकि उसकी दादी बीमार थी और वह अस्पताल में थी। रिक्की अपनी दादी को बहुत प्यार करता था इसलिए वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में ना जाकर दादी के पास गया था।
प्रश्न 3 प्रधानाचार्य ने अनुपस्थित छात्रों को कैसे दंडित किया?
उत्तर - प्रधानाचार्य ने अनुपस्थित विद्यार्थियों को डांटा और उनकी हथेली पर डंडे से मार लगाई।
प्रश्न 4 प्रधानाचार्य ने रिकी से क्या वचन मांगा ?
उत्तर -प्रधानाचार्य ने रिक्की से अगली बार राष्ट्रीय समारोह न भूलने का वचन मांगा ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 रिक्की ने सुबह उठते ही माँ से क्या पूछा ?
उत्तर - रिक्की जब सुबह उठा तो उसे घर में अजीब सी शांति लगी वह दादी के कमरे में गया। लेकिन वे वहां
दिखाई नहीं पड़ी उसने अपनी से पूछा माँ दादी जी कहाँ है?
प्रश्न 2 स्कूल में रिक्की क्यों नहीं जा सका?
उत्तर - रिक्की स्कूल नहीं जा सका क्योंकि उसकी दादी जी बीमार हो गई थी और वह अस्पताल में थी ।वह स्कूल न जाकर अपनी दादी के पास गया था।
प्रश्न 3 जो छात्र स्कूल में अनुपस्थित थे उनसे प्रधानाचार्य ने पहले दिन क्या कहा था ?
उत्तर - जो छात्र स्कूल में अनुपस्थित थे उनसे प्रधानाचार्य ने पहले दिन स्कूल में उपस्थित होने के लिए कहा था।
प्रश्न 4 प्रधानाचार्य का कठोर चेहरा एकदम नरम कैसे हो गया ?
उत्तर - जब प्रधानाचार्य जी अनुपस्थित छात्रों को दंड दे रहे थे तभी रिकी ने कहा कि मैं भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित था पर आपने मेरा नाम नहीं पुकारा यह कहते हुए उसने हथेलियां उनके सामने फैला दी । उसकी सच्चाई को देखकर प्राचार्य महोदय का चेहरा नरम हो गया ।
R/14
पाठ का नाम- मेरे देश के लाल
लघु उत्तरीय प्रश्न
धानी चुनरिया अर्थात हरे भरे खेत इसी प्रकार लिखिए-
प्रश्न1. माॅ की खातिर मर जाना अर्थात
उत्तर- मातृभूमि के लिए शहीद होना।
प्रश्न2. करके अपना वचन निभाना अर्थात
उत्तर- कथनी करनी एकसमान ।
प्रश्न3. आजादी अधिकार सभी का अर्थात
उत्तर- स्वतंत्रता जन्मसिद्ध अधिकार है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 मेरे देश के लाल से कवि किस ओर संकेत कर रहा है?
उत्तर- मेरे देश के लाल से कवि भारत की उत्कृष्ट युवा पीढ़ी की ओर संकेत कर रहा है। उसने बताया है कि वर्तमान पीढ़ी के युवाओं में बहुत सी विशेषताएं हैं ।
प्रश्न 2 कवि ने शान से जीने का कौन सा तरीका बताया है?
उत्तर- कवि ने शान से जीने के तरीके बताए हैं किसी के सामने शीश न झुकानेअपनी मातृभूमि के लिए सदैव अपनी जान देने के लिए तैयार रहना, अपना दिया वचन निभाना आदि।
प्रश्न 3 अहिंसा का पानी के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
उत्तर- अहिंसा का पानी के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि भारत देश में बालक को प्रारंभ से ही अहिंसा का पाठ पढ़ाया जाता है।
प्रश्न 4 मातृभूमि के लिए लोग क्यों मरते हैं?
उत्तर- मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लोग मरते हैं क्योंकि मातृभूमि के दूसरों के अधीन हो जाने पर वे स्वतंत्र नहीं रह सकेंगे।
R/10
पाठ का नाम-वीरों की पूजा
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 चित्तौड़ क्यों प्रसिद्ध है?
उत्तर- यह भूमि राष्ट्र प्रेमियों के मन में देश प्रेम की भावना को जगाने वाली वीर भूमि के रूप में प्रसिद्ध है।
प्रश्न 2 इस कविता के रचयिता कौन है?
उत्तर- इस कविता के रचयिता श्याम नारायण पांडे हैं।
प्रश्न 3 माॅ बहनों की पावन होली का क्या अर्थ है?
उत्तर- अपनी आन व आत्मसम्मान की रक्षा करने के लिए महिलाओं ने स्वयं को अग्नि के हवाले कर दिया था।
प्रश्न 4 स्वतंत्रता के लिए बच्चों ने क्या सीखा है?
उत्तर- स्वतंत्रता के लिए बच्चों ने मरना सीखा है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 थाल सजाकर कौन वह कहाॅ जा रहा था?
उत्तर- थाल सजाकर सन्यासी वीरो की भूमि चित्तौड़ को पूजने जा रहा था।
प्रश्न 2 सन्यासी किसको कहा गया है?
उत्तर- वीरो की भूमि पूजने जाने वाले व्यक्ति को सन्यासी कहा गया है।
प्रश्न 3 सतियों की पग धूल का क्या अर्थ है?
उत्तर- चित्तौड़ की वीरभूमि में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों के साथ स्त्रियाॅ सती हो गई थी । उन्हीं के चरणों की धूल के बारे में बताया गया है।
R/09
पाठ का नाम - कोणार्क अद्भुत है शिल्प
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 किस मंदिर के निर्माण के बाद निर्माण का क्रम टूट गया?
उत्तर- कोणार्क मंदिर के निर्माण के बाद निर्माण का क्रम टूट गया।
प्रश्न 2 कोणार्क मंदिर के जगमोहन के बारे में बताइए।
उत्तर- कोणार्क का जगमोहन 24 चक्कों द्वारा संयुक्त है जिसे अश्व खींचते हैं।
प्रश्न 3 कोणार्क के घोड़ों के संबंध में हार्बेल ने क्या लिखा है?
उत्तर- कोणार्क के घोड़ों के संबंध में हर्बेल ने लिखा है युद्धाश्व अपनी शक्ति और सौंदर्य के लिए वेनिस् के विश्व प्रसिद्ध वेरीएकिन्याओ में निर्मित महान कलाकृति से तुलनीय है ।
प्रश्न 4 कोणार्क मंदिर में कितने प्रकार की मूर्तियां हैं?
उत्तर- कोणार्क मंदिर में तीन प्रकार की मूर्तियां हैं धार्मिक सामाजिक तथा भोगात्मक ।
प्रश्न 5 कोणार्क मंदिर के बारे में क्या जनश्रुति है?
उत्तर- कोणार्क मंदिर के बारे में जनश्रुति है कि कोणार्क मंदिर के ऊपर चुंबक था जो समुद्र में जाने वाले जहाजों को किनारे की ओर खींच लाता था ।विदेशी नाविक उसे निकाल कर ले गए । परिणामस्वरूप वह ढह गया।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 भारत के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के नाम लिखिए ।कोणार्क मंदिर क्यों प्रसिद्ध है?
उत्तर - भुवनेश्वर का मंदिर, जगन्नाथ पुरी का मंदिर व कोणार्क बहुत बड़े विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं ।कोणार्क मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है।
प्रश्न 2 पुराणों में कोणार्क और चंद्रभागा अंचल को अर्क् क्षेत्र क्यों कहा गया है?
उत्तर- कोणार्क और चंद्रभागा अंचल को पुराण में अर्क् क्षेत्र या पदम क्षेत्र कहाॅ गया है कहा जाता है कि भगवान कृष्ण के पुत्र शाम्ब कुमार यहाॅ शाप मुक्त हुए थे यहाॅ चंद्रभागा नदी पर प्रतिवर्ष माघ मास में सात दिन का मेला लगता है ।लोग पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य भगवान की आराधना करते हुए रोगो से मुक्त होते हैं ।शाम्ब कुमार ने भी यहीं पर कोणार्क के समीप चंद्रभागा नदी के तट पर सूर्य भगवान की स्तुति की थी जिससे वह कुष्ठ रोग से मुक्त हो गए थे।
प्रश्न 3 कोणार्क मंदिर में मुख्यतः कितने प्रकार की मूर्तियां हैं? सविस्तार लिखिए।
उत्तर- कोणार्क मंदिर में मुख्यतः तीन प्रकार की मूर्तियां है धार्मिक सामाजिक भोगात्मक पहले में देव मूर्तियां अवतार व पौराणिक उपाख्यानो के चित्र हैं ।दूसरे में बैलगाड़ी खींचना ,औरतों का खाना पकाना, दो दलों द्वारा रस्सा खींचा जाना, सैनिकों द्वारा युद्ध से लौटना, पतंग पर चंद़ोवे का ताना-बाना शामिल है । तीसरे प्रकार में श्रृंगारिका मूर्तियां है। विशालकाय हाथी तथा घोड़ों की मूर्तियां है।
प्रश्न 4 कोणार्क मंदिर संपूर्ण उत्कलीय संस्कृति का जीवंत प्रतीक है ।कथन की पुष्टि कीजिए।
उत्तर- कोणार्क की मूर्तियों के शिल्प विधान में तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था की स्पष्ट छाप दिखाई देती है। उस जमाने में धनिक लोग कैसे अचकन पहनते थे ।पायजामा का भी प्रचलन था ।स्त्रियाॅ अंगों को आभूषणों से सजाती थी। पुरुष सिर पर पगड़ी बांधते थे ।पलंग तख्त कुर्सी आदि का प्रयोग जाता था । लोग जूते पहनते थे ।इस समय ढोल ,पखावज ,वीणा ,घंटा आदि पर गायन वादन होता था। युद्ध में धनुष तलवार गदा छुरा शंख का प्रयोग किया जाता था ।इस तरह कोणार्क मंदिर संपूर्ण उत्कलीय संस्कृति का जीवंत प्रतीक था।
प्रश्न 5 मंदिर के पतन के बारे में क्या-क्या बातें कही गई है?
उत्तर- इस सुप्रसिद्ध मंदिर के पतन के बारे में अनेक बातें लिखी गई है कहते हैं कि इस पर काला पहाड़ ने आक्रमण किया था तथा इस पर लगा चुंबक निकाल लिया था ।जनश्रुति है कि कोणार्क मंदिर के ऊपर चुंबक था जो समुद्र में जाने वाले जहाजों को किनारे की ओर खींच लेता था। विदेशी नाविक उसे निकाल कर ले गए ।परिणाम स्वरूप मंदिर ढह गया।
प्रश्न 6 निम्नलिखित पंक्तियों की व्याख्या कीजिए-
(क) उसके बाद उड़ीसा में न तो शिल्पी रहे और न मंदिरों के निर्माण में अभिरुचि रखने वाले राजा महाराजा।
उत्तर- भारत में मंदिरों का बाहुल्य है। यहाॅ अनेक विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं उनमें कोणार्क अपनी स्थापत्य कला के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है। परंतु कोणार्क के निर्माण के बाद यह क्रम टूट गया और वह अपने समय का अंतिम मंदिर रह गया ।इसके बनने के अनंतर भुवनेश्वर जगन्नाथ पुरी आदि मंदिर भी आते हैं। परंतु कोणार्क के निर्माण के बाद उड़ीसा में न तो शिल्पी रहे और न ही मंदिरों के निर्माण में अभिरुचि रखने वाले राजा महाराजा।
(ख) उड़ीसा की देन के रूप में भारतीय शिल्प के दो नमूने आज भी चर्चित है।
उत्तर - जगन्नाथ पुरी व कोणार्क मंदिर ।
R/08
पाठ का नाम- इम्तिहान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 कहानी के लेखक का क्या नाम है?
उत्तर - कहानी के लेखक का नाम मुंशी प्रेमचंद है।
प्रश्न 2 सरदार सुजान सिंह ने महाराज से क्या प्रार्थना की?
उत्तर- सुजान सिंह ने महाराज से प्रार्थना की ,कि स्वामी सेवक को आपकी सेवा करते हुए 40 साल हो गए हैं ।अब मैं कुछ दिन परमात्मा की सेवा करने की आज्ञा चाहता हूॅ।
प्रश्न 3 कैसे-कैसे मनुष्य देवगढ़ में दिखाई देने लगे थे?
उत्तर- देवगढ़ में नए-नए और रंग-बिरंगे मनुष्य दिखाई देने लगे ।
प्रश्न 4 देवगढ़ रियासत में फैशन वालों ने कौन सा खेल खेलने का सुझाव दिया?
उत्तर- देवगढ़ रियासत में फैशन वालों ने हॉकी का खेल खेलने का सुझाव दिया।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में दीवान के पद के लिए कौन सी बातें लागू की गई?
उत्तर- समाचार पत्रों के विज्ञापन में बताया गया। देवगढ़ के लिए एक सुयोग्य दीवान की आवश्यकता है। जो सज्जन अपने को इस काम के योग्य समझें ।वह वर्तमान दीवान सरदार सुजान सिंह की सेवा में उपस्थित हो।यह जरूरी नहीं कि वह ग्रेजुएट हो मगर उसे हुष्ट पुष्ट होना आवश्यक है।
प्रश्न 2 इस विज्ञापन का सारे मुल्क के लोगों पर क्या प्रभाव देखा गया?
उत्तर- इस विज्ञापन में सारे मुल्क में हलचल मचा दी ।ऊॅचा पद और किसी प्रकार की कैद नहीं ।सैकड़ों आदमी अपना अपना भाग्य परखने के लिए चल पड़े।
प्रश्न 3 दीवान के लिए अंत में किस व्यक्ति का चुनाव हुआ और क्यों?
उत्तर- दीवान के लिए अंत में पंडित जानकीनाथ को चुना गया क्योंकि उसने नाले में फंसे हुए एक किसान की गाड़ी को बाहर निकलवाया था। इस पद के लिए ऐसे पुरुष की आवश्यकता थी। जिसके हृदय में दया और साथ ही साथ आत्मबल भी हो ।हृदय वही है जो उदार हो आत्मबल वही है जो विपत्ति की वीरता से सामना करें। यह सभी गुण पंडित जानकीनाथ में थे इसलिए हमने इस पद के लिए इसका चुनाव किया है।
प्रश्न 4 प्रस्तुत कहानी से क्या प्रेरणा मिलती है?
उत्तर- इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें मुसीबत में पड़े किसी भी मनुष्य की सहायता करनी चाहिए।
R/07
पाठ का नाम- विशाल बरगद
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 आजकल शहरों में बरगद के पेड़ अधिक देखने को क्यों नहीं मिलते हैं?
उत्तर- आजकल शहरों में बरगद के पेड़ अधिक देखने को नहीं मिलते क्योंकि शहरों में आवास के लिए ही जगह कम है और बरगद उगने के लिए अधिक जगह चाहिए।
प्रश्न 2 अपनी हवाई जड़ों पर टिका बरगद कैसा दिखाई देता है?
उत्तर- हवाई जड़ों पर टिका बरगद खंभों पर टिकी किसी इमारत के जैसा दिखाई देता है।
प्रश्न 3 पपीहा के बारे में पाठ में क्या बताया गया है?
उत्तर- पपीहा के बारे में पाठ में बताया गया है कि वह गर्मी की ऋतु में बरगद पर आता है । उसकी आवाज तेज व तीखी होती है ।एक अंग्रेज ने उसका नाम ब्रेन फीवर बर्ड यानी सनिन्पात का रोगी पक्षी रखा।
प्रश्न 4 बरगद का अंग्रेजी में क्या नाम है ?इसका यह नाम क्यों पड़ा?
उत्तर- बरगद का अंग्रेजी नाम बनियन है अंग्रेजों ने संभवत: लोगों को इसके नीचे बैठ कर पूजा-अर्चना या व्यापार की बातें करते देखकर इसका नाम बनिया रखा होगा जो बदलकर बनियन हो गया।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 एक बरगद का वृक्ष लगभग कितनी जगह घेर लेता है?
उत्तर- एक बरगद को फैलने के लिए बहुत जगह चाहिए ।यह लगभग एक तिमंजिली इमारत के समान जगह घेर लेता है।
प्रश्न 2 मनुष्य के अलावा बरगद के समीप कौन-कौन से अतिथि आते हैं?
उत्तर- मनुष्य के अलावा बरगद के पास बहुत से जीव जंतु आते हैं ।इसमें चिड़ियां गिलहरी कीड़े मकोड़े चमगादड़ आदि अपना भोजन प्राप्त करते हैं और वे अपना घर भी उसी में बनाते हैं।
प्रश्न 3 जब बरगद की कोपले नईऔर गुलाबी सी होती है तब क्या होता है?
उत्तर- जब बरगद की कोपले नरम गुलाबी सी होती है तो एक किस्म की नाजुक तितलियाॅ आकर उनमें अपने अंडे छोड़ जाती है वे पत्तों पर अपना लेसदार मधु छोड़ जाती है ,जिससे खींचकर नन्हीं धारीदार गिलहरियां आने लगती है।
प्रश्न 4 प्रयाग में संगम स्थल पर प्राचीन वटवृक्ष के बारे में लोगों का क्या विचार है?
उत्तर- प्रयाग में संगम के तट पर बरगद का एक अत्यंत प्राचीन वृक्ष है यह अक्षयवट के नाम से जाना जाता है उसके साथ अनेक अंधविश्वास तथा दंत कथाएं प्रचलित हैं आज भी लाखों यात्री उसके दर्शन को जाते हैं।
R/05
पाठ का नाम -हृदय परिवर्तन
प्रश्न-लघु उत्तरीय
प्रश्न 1 लेखक ने बोधराज को जालिम क्यों कहा?
उत्तर- क्योंकि वह पक्षियों को बड़ी निर्दयता से मारता था।
प्रश्न 2 बोधराज ततैयोंको कैसे पकड़ता तथा उनके साथ क्या करता था?
उत्तर- बोधराज ततैयों को नंगे हाथ से पकड़ता और उनका डंक निकाल देता और फिर उनकी टांग में धागा बांधकर उसे पतंग की तरह उड़ाने का प्रयास करता।
प्रश्न 3 लेखक की माॅ बोधराज को किस नाम से बुलाती थी?
उत्तर- लेखक की माॅ बोधराज को राक्षस के नाम से बुलाती थी।
प्रश्न 4 बोधराज ने गोह को कैसा जानवर बताया था?
उत्तर- बोधराज ने गोह को साॅप जैसा बालिश्त भर लंबा बताया था परंतु उसके पैर होते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 बोधराज अपनी जेब में क्या-क्या रखता था?
उत्तर- बोधराज अपनी जेब में तरह-तरह की चीजें रखे घूमता कभी मैना का बच्चा या तरह-तरह के अंडे या कांटेदार झाऊॅ चूहा होता था।
प्रश्न 2 बोधराज ने गोह के बारे में अपने मित्रों को क्या बताया?
उत्तर- बोधराज ने बताया कि हमारे घर में एक गोह रहती है। गोह साॅप जैसा एक जानवर है बालिश्त भर लंबा मगर उसके पैर होते हैं। आठ पंजे होते हैं। साॅप के पैर नहीं होते।
प्रश्न 3 बोधराज ने बक्से पर चढ़कर मैना के घोसले में देखकर क्या कहा?
उत्तर- बोधराज बक्से पर चढ़कर मैना के घोसले में बहुत देर तक देखता रहा और फिर कहा थोड़ा पानी लाओ, इन्हें प्यास लगी है, इनकी चोंच में बूंद बूंद पानी डालेंगे।
प्रश्न 4 बोधराज का हृदय परिवर्तन कैसे हुआ?
उत्तर- मैना के बच्चों को चील से बचाने के बाद उसके मन में पक्षियों के प्रति प्यार की भावना पैदा हुई उसके बाद से उसका हृदय परिवर्तन हुआ अब न तो वह गुलेल रखता और न ही उसके जेब में कंकड़ होते थे।
R/04
पाठ का नाम -प्रदूषण
लघु उत्तरीय प्रश्न-
प्रश्न 1. पृथ्वी पर बढ़ती आबादी ने क्या परेशानी पैदा कर दी है?
उत्तर- पृथ्वी पर बढ़ती आबादी ने भोजन आवास के लिए जमीन तथा रोजगार की समस्या पैदा कर दी है।
प्रश्न 2 बड़े-बड़े नगर बसने का क्या कारण है?
उत्तर- बड़े-बड़े उद्योग स्थापित होने तथा बढ़ते शहरीकरण के कारण बड़े-बड़े नगर बसने लगे हैं।
प्रश्न 3 पराबैगनी किरणों से हमारा बचाव किस प्रकार हो रहा है?
उत्तर- सूर्य की पराबैंगनी किरणें जो सभी जीवो के लिए हानिकारक है। उनसे ओजोन की परत द्वारा बचाव हो रहा है वह इन्हें वापस अंतरिक्ष में भेज देती हैं।
प्रश्न 4 अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि तथा अनावृष्टि को समझाइए।
उत्तर- अधिक वर्षा को अतिवृष्टि, कम वर्षा को अल्पवृष्टि तथा वर्षा का न होना अनावृष्टि कहलाता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-
प्रश्न 1 उद्योग धंधे और शहरीकरण प्रदूषण के कारण कैसे बने?
उत्तर- बड़े उद्योग धंधे और बढ़ते हुए शहरीकरण के कारण नगर बस गए हैं और इन नगरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा तथा कारखानों से निकलने वाला कूड़ा जलाशय में गिरकर जल प्रदूषित करता है तथा कारखानों और वाहनों से निकलने वाला धुऑ वायु प्रदूषित करता है। इस प्रकार उद्योग धंधे और शहरीकरण प्रदूषण के कारण बन रहे हैं।
प्रश्न 2 ओजोन की परत पर औद्योगीकरण का क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर- औद्योगिक विकास के कारण वायुमंडल में क्लोरोफ्लोरोकार्बन नामक गैस अधिक हो गई है जिससे ओजोन परत में छेद होता जा रहा है। इससे ओजोन की मात्रा में कमी हो रही है जिसके कारण उसकी परत पतली हो रही है।
प्रश्न 3 प्रदूषण के चारों प्रकार एक दूसरे से संबंधित हैं ।इस कथन की पुष्टि सोदाहरण कीजिए।
उत्तर- प्रदूषण के चारों प्रकार एक दूसरे से संबंधित हैं इस कथन का अर्थ है कि यदि एक प्रकार का प्रदूषण होता है तो उसके प्रभाव के कारण दूसरे प्रकार का प्रदूषण भी होता है ।यदि प्रदूषित जल का फसलों की सिंचाई में प्रयोग किया जाता है तो वह भूमि को भी प्रदूषित कर देता है।
प्रश्न 4 समस्या का हल वापस लौटने में नहीं ,वरन उसका युक्ति संगत हल खोजने में है ।इस कथन से आप कहां तक सहमत हैं?
उत्तर- समस्या का हल वापस लौटने में नहीं वरन उसका युक्तिसंगत हल खोजने में है कथन पूर्णत:सत्य है वापस लौटने से समस्या जैसी की तैसी बनी रहती है परंतु उसका युक्तिसंगत हल ढूंढने से वह सदा के लिए समाप्त हो जाएगी और इसका लाभ दूसरे लोगों को भी मिल जाएगा।
प्रश्न 5 निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए
(क) पर्यावरण हमारा रक्षा कवच है।
उत्तर- लेखक ने पर्यावरण के महत्व का वर्णन करते हुए बताया है कि यह हमारी कवच की तरह कार्य करके सूर्य की हानिकारक किरणों से हमें बचाए रखता है और हमारे चारों और आवश्यक गर्मी बनाए रखता है।
(ख) हमारे धार्मिक कृत्य प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति हमारी आस्था प्रकट करते हैं।
उत्तर- लेखक ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने हमारे धार्मिक क्रियाकलापों की व्यवस्था इस प्रकार की है जिससे प्रकृति तथा पर्यावरण की रक्षा हो सके इस प्रकार हमारे धार्मिक कार्य प्रकृति तथा पर्यावरण के प्रति हमारी आस्था प्रकट करते हैं।
R/03
निर्णय का अभिवादन
क. लघु उत्तरीय प्रश्न –
1. जयंत ने रमेश को कितने मील पीछे छोड़ा था ?
उत्तर - जयंत ने रमेश को 20 मील पीछे छोड़ा था ।
2. रमेश ने सुबह कौन सा विज्ञापन देखा था ?
उत्तर - रमेश ने भारतीय सेना का शार्ट कमीशन की भर्ती का विज्ञापन देखा था।
3. जयंत ने रमेश को क्या समझाने का निर्णय लिया ?
उत्तर - जयंत ने रमेश को फौज में भर्ती न होने के लिए समझाने का निर्णय लिया ।
4. मिलिट्री ट्रक में कौन बैठे थे ?
उत्तर - मिलिट्री ट्रक में सात आठ जवान बैठे हुए थे ।
निर्णय का अभिवादन
क. लघु उत्तरीय प्रश्न –
1. जयंत ने रमेश को कितने मील पीछे छोड़ा था ?
उत्तर - जयंत ने रमेश को 20 मील पीछे छोड़ा था ।
2. रमेश ने सुबह कौन सा विज्ञापन देखा था ?
उत्तर - रमेश ने भारतीय सेना का शार्ट कमीशन की भर्ती का विज्ञापन देखा था।
3. जयंत ने रमेश को क्या समझाने का निर्णय लिया ?
उत्तर - जयंत ने रमेश को फौज में भर्ती न होने के लिए समझाने का निर्णय लिया ।
4. मिलिट्री ट्रक में कौन बैठे थे ?
उत्तर - मिलिट्री ट्रक में सात आठ जवान बैठे हुए थे ।
ख. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न –
1. कार दुर्घटना क्यों हुआ और उसकी भरपाई कैसे हुई ?
उत्तर - पिछले साल कुछ सोचते हुए रमेश कार ड्राइव कर रहा था तो उसके कार का एक्सीडेंट हो गया था उसे चोट तो नहीं आई थी लेकिन कार का काफी नुकसान हुआ था मरम्मत करवाने का सारा पैसा उसे बीमा कंपनी से मिल गया था ।
2. जयंत को रमेश से ईर्ष्या क्यों महसूस हुई थी ?
उत्तर - जयंत सोच रहा था कि मिस्टर जैक्सन रमेश के काम से खुश हैं रमेश किसी भी दिन जमशेदपुर ब्रांच का सहायक मैनेजर बन सकता है तब रमेश को कोठी कार आदि सब मिलेंगे सोचते हुए उसे रमेश से ईर्ष्या महसूस हुई थी।
3. जयंत दिनेश के घर क्यों नहीं ठहरना चाहता था ?
उत्तर - पिछली बार वह यहाँ आया था तो वह दिनेश के घर ठहरा था ।इसलिए वह फिर से दिनेश के घर ठहरने में झिझक महसूस कर रहा था ।
4. पैराडाइज लॉज की क्या विशेषताएं थी ?
उत्तर - पैराडाइज लॉज का कमरा काफी साफ सुथरा था । सभी कमरों में उचित व्यवस्थाएं थी। खिड़की के पास रखी कुर्सी पर बैठकर बाहर के नजारे को भलीभांति देखा जा सकता था ।